कंप्यूटर नटवर्क के अवयव

कंप्यूटर नटवर्क कई विभिन्न कंपोनेंट्स का समूह होता है। इनमें से कुछ अवयवों का परिचय नीचे दिया गया है

सर्वर

यह नेटवर्क का सबसे प्रमुख अथवा केंद्रीय कंप्यूटर होता है नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटर सर्वर से जुड़े होते हैं । सरवर क्षमता और गति की दृष्टि से अन्य सभी कंप्यूटरों श्रेष्ठ होता है और प्रायः नेटवर्क का अधिकांश अथवा समस्त डाटा सर्वर पर ही रखा जाता है ।

नोड

सर्वर के अलावा नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटरों को नोड कहा जाता है। ये वे कंप्यूटर होते हैं, जिन पर उपयोगकर्ता कार्य करते हैं। प्रत्येक नोड का एक निश्चित नाम और पहचान होती है। कई नोड अधिक शक्तिशाली होते हैं। ऐसे नोड़ो का प्राय: Work Station कहा जाता है। नोड़ो को प्राय:Clint भी कहा जाता है।

नेटवर्क केबल

जिन केबालों के द्वारा नेटवर्क के कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं। उन्हें नेटवर्क केवल कहा जाता है, सूचनाएं एक कंप्यूटर से नेटवर्क दूसरे कंप्यूटर तक केबलों से होकर ही जाती है इनको प्राय: Bus भी कहा जाता है।

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जो नेटवर्क के कंप्यूटरों के बीच संबंध तय करता है और उसके बीच सूचना के आवागमन को नियंत्रित करता है। यह सॉफ्टवेयर सर्वर में लोड किया जाता है।

नेटवर्क कार्ड

यह एक ऐसा सर्किट होता है जो नेटवर्क केबलों को कंप्यूटरों से जोड़ता है। इन कार्डों की सहायता से डाटा का आवागमन तीव्र होता है।ये कार्ड नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कप्यूटर के मदरबोर्ड में लगाए जाते हैं। इनको Ethernet Card भी कहा जाता है।

नेटवर्क टोपोलॉजी

यह किसी नेटवर्क के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने की विशेष पद्धति होती है। ऐसे कई पद्धतियों अथवा संरचनाएं आजकल प्रचलन में हैं: जैसे स्टार, रिंग, बस आदि। इनके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

ऐसे नेटवर्कों के सभी कंप्यूटर एक सीमि क्षेत्र मेंस्थित होते हैं। यह क्षेत्र लगभग 2 किलोमीटर को सीमा में होना चाहिए , जैसे कोई बड़ी बिल्डिंगों का समूह। लोकल एरिया नेटवर्क में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग – अलग हो सकती है। उपकरणों को किसी संचार केबलर द्वारा जोड़ाहैजाता है

लोकल एरिया नेटवर्क के द्वारा कोई संगठन अपने कंप्यूटरों , टर्मिनलों कार्यस्थलों तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक दक्ष (Efficient) तथा मितव्ययी (Cost Effective) विधि से जोड़ सकता हैं। ताकि वे आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सके तथा सबको सभी साधनों का लाभ मिल सके।

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

ऐसा नेटवर्क जो मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) से भी बड़ा होता है, वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) कहलाता है। वाइड एरिया नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटर तथा उपकरण एक -दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं। यह एक बड़े आकर का डाटा नेटवर्क होता है। इनमें डाटा के संचार की दर लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होती हैं। अधिक दूरी के कारण प्रायः इनमें माइक्रोवेव स्टेशनों अथवा संचार उपग्रहों का प्रयोग संदेश आगे भेजने वाले स्टेशनों की तरह किया जाता है। माइक्रोवेव नेटवर्क दो रिले टावरों के बीच आवाज या डाटा को रेडियो तरंगों के रूप में भेजते हैं। प्रत्येक टावर उस संदेश को प्राप्त करके उत्तेजित करता है। और फिर आगे भेज देता है।

विश्वव्यापी डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्कों का महत्व दिन – ब – दिन बढ़ता जा रहा है। वह आजकल के वित्तीय जगत (शेयर मार्केट, बैंक, वित्तीय संस्थानों आदि) के लिए अनिवार्य हो गए हैं। इनके अलावा शिक्षा और शोध के उद्देश्य से भी वाइड एरिया नेटवर्क (वन) स्थापित किए गए हैं।इंटरनेट भी एक वाइड एरिया नेटवर्क है।

नेटवर्क टोपोलॉजी

टोपोलॉजी किसी नेटवर्क में कंप्यूटर की ज्यामितीय (Geometric) व्यवस्था को कहते हैं। नेटवर्क या LAN टोपोलॉजी निम्न प्रकार की होती है_

1. बस टोपोलॉजी

इस टोपोलॉजी में एक लम्बी केबल से डिवाइस जुड़े होते हैं ।नेटवर्क इंस्टॉलेशन छोटे अथवा अल्पकालीन Broadcast के लिए होता है। इस प्रकार की नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है, जहां अत्यंत उच्च गति के संचार चैनल का प्रयोग सीमित क्षेत्र में किया जाता है।

2.स्टार टोपोलॉजी

इस नेटवर्क में एक Host Computer होता है, जिसमें विभिन्न लोकल कंप्यूटरों को सीधा जोड़ दिया जाता है। यह होस्ट कंप्यूटर HUB कहलाता हैं। Host कंप्यूटर द्वारा ही पूरे नेटवर्क को Control किया जता है।

3. रिंग टोपोलॉजी

इन नेटवर्क में कोई हास्ट या हब एक लम्बी केबल नही होती है। सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति के रूप में केबल द्वारा जुड़े होत हैं। प्रत्येक कंप्यूटर अपने अधीनस्थ कंप्यूटर से जुड़ा होता हैं, परन्तु इनमें से कोई भी मास्टर कंप्यूटर नहीं होता हैं, अर्थात्, इसको Circular network भी कहकर पुकार जाता हैं।

4.ट्री टोपोलोजी

इस नेटवर्क में एक केबल से दूसरी केबल तथा दूसरी से तीसरी केबल किसी पेड़ शाखोंओ की तरह निकलती है, यही ट्री नेटवर्क कहलाता हैं।

5.मैंश टोपोलॉजी

इस नेटवर्क को Completely कनेक्टेड नेटवर्क भी कहते है। इस नेटवर्क का प्रत्येक कंप्यूटर, नेटवर्क में मैं अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधे जुड़ा होता है। इस कारण से इसे point – to – point नेटवर्क भी कहा जाता है। इसमें डाटा के स्वयं आदान-प्रदान का निर्णय प्रत्येक कंप्यूटर स्वयं ही लेता है।

Leave a Comment