PDF एक फाँर्मेट होता है,जिसे सॉफ्टवेयर कंपनी,Adobe Systems द्वारा वर्ष 1993 मैं बनाया गया था। PDF का पूरा नाम portable document file है। आज जितनी भी e-book आती है सभी PDF फाँर्मेट मैं होती है अर्थात PDF एक प्रसिद्ध e-book फाँर्मेट है। PDF फाँर्मेट को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: जैसे — computer, mobile tablet में open करना बहुत आसन होता है औरPDF फाँर्मेट आसानी से प्रिंट भीम भी कर सकते हैं।
PDF फाइल कैसे बनाएं
PDF फाइल को कम्प्यूटर मैं दो तरफ से बनाया जा सकता है—
- MS word के द्वारा
- Adobe photoshop के द्वारा
MS word के द्वारा
नीचे बताए गए कुछ स्टेप से आप आसानी से Microsoft word के द्वारा PDF फाइल बना सकते हैं —
स्टेप 1: आप जिस फाइल को PDF फाइल बनाना चाहते हैं उसे open करें, बाद में आपको file menu पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: जब आप file menu पर क्लिक करते हो, तब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे आपको उसमें से saveAs पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 : saveAs पर क्लिक करने के बाद आपसे फाइल का नाम डालने के लिए बोला जाएगा।
स्टेप 4: आप फाइल का नाम डाले और उसके नीचे save As type का ऑप्शन होगा वहां पर आपको PDF पर क्लिक करना होगा।
स्टेप। 5 : क्लिक करते ही अब save बटन पर क्लिक करें और फाइल को save कर ले।
Adobe Photoshop के द्वारा
Adobe Photoshop की मदद से आप किसी भी document या photos को आसानी से PDF फाइल से कन्वर्ट कर सकते हैं।और नीचे बताएं गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप ऐसा कर पाएंगे —
स्टेप 1: Adobe.Photoshop ओपन करने के बाद जिस फाइल को आपको PDF फाइल बनाना है उसे Open करें।
स्टेप 2 : अब आपको Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब file menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन नजर आएंगे आपको उसमें से save As पर क्लिक करना
स्टेप 4: अब आप Photoshop PDF (*.PDF, *Pdp) पर क्लिक करें।
स्टेप 5: क्लिक करने के बाद अब आप Save बटन पर क्लिक करें और फाइल को Save कर दे।
Text बनाना और उसे मैनीपुलेट करना
जब आप word 2010 मैं एक नया डॉक्यूमेंण्ट खोलते हैं, इन्सर्शन पॉइंण्ट , स्क्रीन के ऊपरी बाएँ किनारे पर होता है। आप इस डॉक्यूमेण्ट में टाइपिंग शुरू कर सकते हैं। आप डॉक्यूमेण्ट में एडिटिंग करके कभी भी कोई भी परिवर्तन कर सकते हैं ।
आप standard toolbar पर स्थित शो/ साइड बटन पर क्लिक करके सभी नॉन प्रिंटिंग कैरेक्टर्स : जैसे— पैराग्राफ माक्रर्स,टैब कैरेक्टर और स्पेसेज को छिपा या दिखा सकते हैं ।इस प्रकार के कैरेक्टर्स दिखाने से आप एक झलक में यह जान सकते हैं कि कहीं आपने कोई एक्स्ट्रा स्पेस तो टाइप नहीं की है , टैब कैरेक्टर की जगह स्पेसेज तो टाइप नहीं की है। ये कैरेक्टर, यद्यपि स्क्रीन पर दिखते हैं पर कभी भी प्रिंट नहीं है।होते
nice